कौशाम्बी
पानी निकासी को लेकर परिवार के लोगो ने युवती की लाठी डंडो से पीटा,इलाज के दौरान मौत,
कोखराज थाना क्षेत्र के हिसामपुर परसखी गांव में मामूली विवाद में युवती की लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर दी गई।पानी निकासी को लेकर परिवार के ही लोगो ने युवती की लाठी डंडो से पिटाई की थी।घर के पानी को निकालने के लिए बनाई गई नाली बंद करने के विरोध में आक्रोशित होने के बाद परिवार के लोगों ने युवती की पिटाई कर दी।जिसे जिला अस्पताल में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।घटना से आक्रोशित युवती के परिजन शव लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गए। एएसपी ने कोखराज थाना पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।वहीं एसपी के आदेश के बाद कोखराज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।