कौशाम्बी
देश के जाने-माने उद्योगपति टाटा मोटर्स के मालिक सहित 6 लोगो पर कौशाम्बी में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज,
नए वाहन की रकम लेकर पुराना वाहन दिए जाने के मामले में देश के जाने माने उद्योगपति टाटा मोटर्स के मालिक समेत कई लोगो के विरूद्ध सैनी कोतवाली में धोखाधड़ी फ्राड हेराफेरी सहित कई गम्भीर धाराओं का मुकदमा दर्ज हो गया है ।मुकदमा दर्ज होते ही उद्योगपतियों में हड़कंप मच गया है।
टाटा मोटर्स के अधिकृत शोरूम बृंदावन शेल्टर्स प्रा0लि0 कानपुर ने नई टाटा सफारी स्ट्रोम की कीमत 16 लाख 67 हजार रुपए लेकर पुरानी गाड़ी दे दी थी ,सैनी कोतवाली क्षेत्र के निन्दूरा के रहने वाले अजय कुमार कुशवाहा ने जिस गाड़ी को टाटा मोटर्स से खरीदी है वह गाड़ी पहले से ही जालौन निवासी इसरार अहमद के नाम से कम्पनी द्वारा बेची जा चुकी थी, जिसका साक्ष्य सर्विस के दौरान मिलने वाली रशीद से व बीमा प्रपत्र के अतिरिक्त गाड़ी के साथ मिलने वाली पुस्तिका से भी प्रमाणित हो रहा है इस मामले को लेकर अजय कुशवाहा ने अदालत का दरवाजा खटखटाया, अदालत के निर्देश पर सैनी कोतवाली पुलिस ने टाटा मोटर्स के मालिक समेत कई लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी फ्रॉड हेरा फेरी का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।