प्रयागराज
प्रयागराज एसटीएफ ने वित्तीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूल प्रधानाध्यापक/सहायक अध्यापक चयन परीक्षा-2021 की परीक्षा में पेपर आउट कराकर साल्वर के माध्यम से नकल कराने वाले डाॅ के0एन0काटजू इण्टर कालेज के प्रिंसिपल राम नारायण द्विवेदी व सहायक अध्यापक अशोक तिवारी को गिरफ्तार किया है।एसटीएफ ने डाॅ0के0 एन0 काटजू इण्टर कालेज, कीडगंज, जनपद प्रयागराज के प्रिंसिपल राम नारायण द्विवेदी और सहायक अध्यापक अशोक तिवारी को गिरफ्तार किया है जबकि इस मामले में शामिल और फरार आकाश खरे वाईस प्रिंसिपल, डाॅ0के0एन0काटजू इण्टर कीडगंज जनपद प्रयागराज,प्रिंसिपल राम नारायण द्विवेदी के पुत्र अनुग्रह उर्फ छोटू,सलवार वीरेन्द्र कुमार ,प्रिंसिपल राम नारायण द्विवेदी की पुत्री अभ्यर्थीनी आकांक्षा द्विवेदी की तलाश कर रही है।