एटीएम का क्लोन बना कर फ्रॉड करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्य गिरफ़्तार

कौशाम्बी

एसटीएम का क्लोन बना कर फ्रॉड करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्य गिरफ़्तार,

एटीएम का क्लोन बना कर लोगो से फ्रॉड करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार शातिर युवको को जिले की इंटेलीजेंस विंग एवम पुलिस टीम  ने गिरफ़्तार किया हैं। एटीएम से पैसे निकालने की वारदात बढ़ने के बाद हरक़त में आयी पुलिस को ये बड़ी सफ़लता मिली हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेसकांफ्रेन्स कर सभी आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहा से सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। चरवा थाना के सुरेंद्र कुमार के खाते से 40 हज़ार, पिपरी के मनोज कुमार के खाते से 10 हज़ार और करारी थाना क्षेत्र के रामआसरे के खाते से 25 हज़ार शतिरो ने उड़ा दिया था। पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर साइबर पुलिस तफ़्तीश कर रही थी। इसी दौरान सीसीओ अखिलेश कुमार को मुखबिर ने बताया कि चार शातिर युवक रोही बाईपास के पास खड़े है। सूचना मिलने पर कोखराज़ पुलिस के साथ साइबर सेल की सयुक्त टीम ने घेर कर सभी आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया। गिरफ़्तार आरोपियों ने अपना ज़ुर्म कबूलते हुए सयुक्त टीम को बताया कि हम लोग सुनसान इलाक़े में पड़ने वाले एटीएम के बाहर खड़े हो कर भोले-भाले लोगो के साथ ठगी करते थे। एटीएम का क्लोन बना कर खाते से रुपये उड़ा दिया करते थे। शतिरो के पास से 21 एटीएम कार्ड, 1 एटीएम क्लोनिग स्किमर डिवाइस, लैपटॉप और मोबाइल फ़ोन बरामद हुआ । तीन आरोपी आजमगढ़ तो एक आरोपी जौनपुर जनपद का रहने वाला हैं। अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने प्रेसकांफ्रेन्स कर एटीएम का क्लोन बना कर लोगो के खाते से रुपये उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor