कौशाम्बी
कौशाम्बी में यमुना नदी का सीना चीरकर पानी से नाव के सहारे किया जा रहा बालू का अवैध खनन,प्रशासन मूकदर्शक,
जिले में बालू माफिया यमुना नदी के अंदर से बालू की चोरी कर तिजोरी भर रहे हैं। नाव के सहारे बालू निकाल कर घाट पर अवैध तरीके से भंडारण किया जा रहा है। पुलिस और राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से सरकारी खजाने को चूना लगाते हुए माफिया मालामाल हो रहे हैं।
चायल तहसील का रसूलपुर ब्युर घाट पिपरी कोतवाली क्षेत्र में स्थापित लोधौर पुलिस चौकी के अंर्तगत आता है। बालू माफिया पिछले करीब एक सप्ताह से इस घाट पर सक्रिय होकर बालू का अवैध खनन कर रहे हैं। इलाकाई पुलिस की सह पर माफिया दिन में नाव के सहारे नदी से बालू की चोरी कर घाट के किनारे डंप करते हैं। इसके बाद रात के अंधेरे में इसी डंप बालू को ट्रैक्टर और पिकअप के सहारे अवैध परिवहन कर क्षेत्र में बेचा जाता है। बालू के अवैध खनन को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने अफसरों से कई बार शिकायत की। शिकायत पर अफसरों ने कोई कार्रवाई नहीं की। नतीजा यह रहा कि माफिया ने बालू का अवैध खनन तेजी से शुरू कर दिया है। पिछले एक महीने से सड़क पर बालू लदी गाड़ियां दौड़ रही हैं और घाट पर बालू लदी नाव। इसके बाद भी पुलिस कुछ नहीं कर रही। इस बाबत खान अधिकारी आरपी सिंह का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है। जल्द ही अवैध तरीके से बालू निकाल कर परिवहन करने वालो के खिलाफ़ कर वही की जाएगी।