कौशाम्बी,
ट्रैफिक नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए सपाइयों ने निकाला बाइक जुलूस,पुलिस मूकदर्शक
समजवादी पार्टी की एक जनसभा पश्चिम शरीरा में आयोजित है जिसमे सपा राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज आ रहे है।वही इस सभा मे शामिल होने के लिए सैकड़ो की संख्या में बाइक सवार बाइक से मंझनपुर से जा रहे है।सैकड़ो की संख्या में बाइक सवार युवक ट्रैफिक नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए तेज रफ्तार से निकले।जिन्होंने न तो हेलमेट पहने रखा था और न ही ट्रैफिक नियमों का पालन कर रहे थे।तीन सवारी और स्टंट के साथ रैली में शामिल होने जा रहे सपाइयों को ट्रेफिक पुलिस मूकदर्शक बन देख रही थी।इन स्टंट करने वालो पर ट्रेफिक पुलिस कार्यवाई न कर आम लोगो का चालान कर पीठ थपथपाती है।








