न्यूज़ नेशन के पत्रकार की कार में ओवरलोड बालू ट्रक ने हत्या करने की नियत से मारी टक्कर,बाल बाल बचे

कौशाम्बी,

न्यूज़ नेशन के पत्रकार की कार में ओवरलोड बालू ट्रक ने हत्या करने की नियत से मारी टक्कर,बाल बाल बचे,

जिले में अवैध बालू खनन पर कार्यवाई नही कर पाने वाली कौशाम्बी पुलिस और पुलिस के सहयोगी बालू वाहन पासरो ने अपनी कमी छिपाने के लिए कार सवार टीवी चैनल न्यूज़ नेशन के पत्रकार शेषधर तिवारी पर देर रात ट्रक चढ़ाने कर हत्या करने का प्रयास किया है,मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र में हुए हादसे में पत्रकार की कार बुरी तरह हुई क्षतिग्रस्त हो गई, गनीमत रही कि हादसे में बाल बाल पत्रकार शेषधर तिवारी बच गए है लेकिन उन्हें मामूली चोट आई है।शेषधर तिवारी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब कौशाम्बी के अध्यक्ष है। इसके पूर्व भी अवैध बालू के वाहनो के पासरो ने शेषधर तिवारी के वाहन का पीछा किया था,जिसकी शिकायत पूर्व एसपी अभिनंदन सिंह एवम शासन से की गई थी जिसकी जांच जिले की एलआईयू कर रही है।लेकिन कार्यवाई नही होने के चलते शेषधर तिवारी पर शुक्रवार की रात हमला किया गया है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब और प्रेस क्लब कौशाम्बी पत्रकार के साथ हुई घटना को लेकर एसपी और डीएम से मिलकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग करेगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor