कौशाम्बी,
शराबी पति से आजिज विवाहिता आग लगाकर छत से कूदी,मौके पर मौत,पुलिस जांच में जुटी,
कोखराज थाना क्षेत्र के मूरतगंज कशिया में रविवार की देर रात एक महिला अपने पति से विवाद के बाद खुद को आग के हवाले कर छत से कूदकर जान दे दी। सूचना पर कोखराज पुलिस सहित सीओ सिराथू जांच को पहुंचे।
कोखराज थाना इलाके के मूरतगंज कशिया की रहने वाली रजनी केसरवानी पत्नी अतुल केसरवानी के बीच रविवार की देर शाम आपस में कुछ विवाद हुआ विवाद के बाद महिला ने खुद को आग के हवाले कर छत से कूद कर जान दे दी। चर्चा है कि पति अतुल केसरवानी शराबी किस्म का युवक है और अपनी पत्नी से अक्सर लड़ता झगड़ता था। रविवार की देर शाम भी किसी बात को लेकर पति-पत्नी में पहले मारपीट हुई उसे आजिज महिला ने खुद को आग लगाकर छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर सीओ सिराथू समेत कोखराज थाने की फ़ोर्स मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा। हालांकि पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है कि महिला ने क्यों आग लगाकर आत्महत्या की है।








