UPTET पेपर लीक मामले में पुलिस ने कौशाम्बी में चार के खिलाफ मामला किया दर्ज,एक को भेजा जेल 

कौशाम्बी,

UPTET पेपर लीक मामले में पुलिस ने कौशाम्बी में चार के खिलाफ मामला किया दर्ज,एक को भेजा जेल

UPTET पेपर लीक मामले में कौशाम्बी पुलिस ने तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस ने जिले  के स्वास्थ्य विभाग में लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात एक आरोपी रोशन सिंह पटेल जोकि चित्रकूट का है रहने वाला है उसे  अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।रोशन सिंह पटेल प्रयागराज में अपना निवास बना रखा है।और कड़ा PHC में तैनात है।

रोशन सिंह पटेल पिछले 4-5 साल से पेपर आउट कराने का काम कर रहा था।वह गोरखपुर में तैनात टीचर प्रभात के साथ मिलकर काम करता था । रोशन ने काम के लिए 25 हज़ार  एडवांस दिया था और 5 लाख रुपये में पेपर बेचता था । पुलिस ने कोखराज़ थाना क्षेत्र के भरवारी क़स्बे के पास रोही तिराहे से रोशन सिंह को गिरफ़्तार किया है।अन्य दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें तलाश रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor