कौशाम्बी,
कस्तूरबा गांधी कन्या इंटर कालेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल ने पूर्व प्रिंसिपल पर लगाया अभद्रता और मारपीट का आरोप,
नगर पालिका परिषद भरवारी का कस्तूरबा गांधी कन्या इंटर मीडिया कालेज इन दिनों दो प्रिंसिपल के बीच जंग का अखाड़ा बन चुका है। ताजा मामला शुक्रवार का है जहां विद्यालय की कार्यवाहक प्रिंसिपल रेखा सिंह ने पूर्व में प्रिंसिपल रही नीलम पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि गुरूवार को पूर्व प्रिंसिपल नीलम जबरन विद्यालय में घुसी और चाभी का गुच्छा गायब कर आफिस सहित कई कमरों में ताला बंद कर दिया।शुक्रवार को भी पूर्व प्रिंसिपल विद्यालय आई और सबके सामने कार्यवाहक प्रिंसिपल रेखा सिंह से अभद्रता करते हुए विवाद किया और मना करने पर गाली गलौच करते हुए गाल पर एक थप्पड़ जड़ दिया। अभद्रता और मारपीट से आहत प्रिंसिपल रेखा सिंह ने प्रबंधक को जब फोन लगाया तो प्रबंधक का मोबाइल स्विच आफ रहा। पीड़ित प्रिंसिपल ने पुलिस थाना कोखराज को लिखित तहरीर दी है।उन्होंने डीएम सुजीत कुमार एवम एसपी व जिला विद्यालय निरीक्षक को भी लिखित शिकायत की है।वहीं कोखराज थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारियों से वार्ता करने के बाद कार्यवाई की बात कही है।