अवैध शराब की भट्टी पर पुलिस ने मारा छापा,100 लीटर अवैध शराब एक युवक गिरफ़्तार

कौशाम्बी,

अवैध शराब की भट्टी पर पुलिस ने मारा छापा,100 लीटर अवैध शराब एक युवक गिरफ़्तार,

यूपी के कौशाम्बी ज़िले में चुनाव नज़दीक आते ही अवैध शराब बनाने वाले माफिया सक्रिय हो गए है। पुलिस की कार्यवाई में आये दिन अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ़्तार हो रहे है। ताज़ा मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के धुमाई गाँव खरकापर का है। जहाँ पर राजेश पासी नाम का स्थानीय युवक खुले आसमान के नीचे खेतो में 6 भट्टियों पर अवैध शराब बना रहा था। मुख़बिर की सूचना पर पहुचे चौकी इंचार्ज अजुहा विजेन्द्र सिह ने उसे अवैध शराब बनाते रंगे हाथ पकड़ लिया। उसके पास से 3 कुंतल महुआ की लहन, 8 शराब बनाने के लिए पतीला, 25-25 लीटर 4 प्लास्टिक के गैलन में 100 लीटर अवैध देशी शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए। पुलिस ने मौके पर ही लहन और भट्टियों को नष्ट कर दिया।

पुलिस के अनुसार कच्ची शराब गुड़, महुआ और अन्य चीज़ों को मिला कर बनाई जाती है। इसका दुरुपयोग चुनाव में हो सकता था। यह शराब जहरीली हो सकती थी। और जान-माल का नुकसान भी हो सकता था। लेकिन पुलिस ने वक्त रहते इनको गिरफ़्तार कर लिया। गुड़वर्क करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने 10 हज़ार का पुरुस्कार भी दिया।पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्कर्मा ने प्रेसवार्ता में मीडिया को बताया कि कई दिनों से अवैध शराब बनाने की शिकायत मिल रही थी। पुलिस के दबिश देने पर ये लोग भाग जाते थे। मंगलवार को मुख़बिर की सूचना पर चौकी इंचार्ज ने दबिश दिया। तो वह एक युवक को पकड़ा, जबकि दो लोग मौके से भाग गए। प्रेसवार्ता के बाद आरोपी युवक को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहा से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor