कौशाम्बी,
कुए में युवती का नग्न शव मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी,
पिपरी थाना क्षेत्र के आलमचंद गांव में एक कुए में किशोरी का नग्न शव मिलने से सनसनी फैल गई।कुए से बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी,सूचना पर पहुची पुलिस ग्रामीणों की मदद से युवती के शव को बाहर निकलवाया,युवती की हत्या कर शव फेकने की जताई जा रही है।अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह व चायल सीओ मौके पर पहुचे और मृतका की पहचान कराने का प्रयास कर रहे है।युवती की अभी तक शिनाख्त नही हो पाई है।








