कौशाम्बी,
कौशाम्बी में ऑनर किलिंग, पिता ने बेटी की हत्या कर शव कुए में फेंका,आरोपी पिता अरेस्ट,
यूपी के कौशाम्बी में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है जहां पिता ने अपनी ही बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को छुपाने के लिए कुएं में फेंक दिया,दो दिन बाद कुए से बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देर रात शव को कुएं से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।एसपी राधेश्याम विश्वकर्मा ने बताया कि पारिवारिक कलह में पिता ने किशोरी की हत्या की थी और शव को कुएं में फेंक दिया था।आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जांच की जा रही है।घटना पिपरी थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव की है जहां पारिवारिक कलह के चलते पिता ने अपनी ही 15 साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को गांव के बाहर एक कुए में फेंक दिया ।कुए से बदबू आने पर ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर शिनाख्त कराई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जांच के दौरान पता चला कि पिता ने ही पारिवारिक कलह के चलते हत्या की थी।पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी।








