कौशाम्बी,
ऑनलाइन शॉपिंग में युवक से हुई ठगी,पैकेट में निकला पुराना जूता और खाली डिब्बे,
आधुनिकता के दौर में जहां एक ओर सरकार ऑनलाइन शॉपिंग के लिए लोगो को प्रोत्साहित कर रही है और सभी कंपनियां अपने सामान की ऑनलाइन बिक्री कर रही है ।वही ऑनलाइन ठगी का भी मामला लगातार सामने आ रहा है।ताजा मामला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे का है जहाँ के रहने वाले राजन सोनकर ने किसी कंपनी से ₹4500 की ऑनलाइन खरीददारी की।पोस्ट आफिस के माध्यम से जब पैकेट आया तो उसमें एक पुराना जूता और खाली डिब्बे मिला।राजन ने बताया कि उसने ₹4500 में घड़ी, पर्स,मोबाइल और जूता की खरीद की थी लेकिन डिब्बा खोला तो उसमें पुराना जूता मिला और खाली डिब्बा मिला।