कौशाम्बी,
चोरी में नाकाम चोरो ने किया फायर,गृहस्वामी को लगी गोली,जिला अस्पताल में भर्ती
कोखराज थाना क्षेत्र के बेलहा में चोरो ने चोरी के दौरान जगहट होने पर फायर कर दिया,आवाज होने पर जागे गृह स्वामी एक चोर को पकड़ लिया,बाकी तीन चोर भाग गए।चोर को पकड़ने के दौरान हुई थाहाथापाई में चोर ने फायर कर दिया,फायरिंग में गृह स्वामी को गोली लग गई, गृह स्वामी लालचंद्र सरोज घायल हो गया,सूचना पर पहुची कोखराज थाना और भरवारी चौकी पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर दी है।