संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे मिला युवक का रक्तरंजित शव,पुलिस जांच में जुटी

कौशाम्बी,

संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे मिला युवक का रक्तरंजित शव,पुलिस जांच में जुटी,

करारी थाना क्षेत्र के फरीदनपुर गांव के पास एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोसी की हालत में रक्तरंजित पड़ा हुआ मिला। परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते मे युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई।युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

कोखराज थाना क्षेत्र के चकमाहपुर पाण्डेयमऊ गांव का सतेंद्र सिंह यादव( 20) पुत्र शिवमूरत यादव बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। वह करारी कोतवाली के अवाना आलमपुर गांव में ज्यादातर अपने मौसी के घर पर रहता था। शनिवार की रात करीब 9 बजे वह मौसी के घर से बाइक लेकर निकला ,फरीदनपुर के पास वह सड़क के किनारे बिहोसी हालात में गिरा पड़ा हुआ था। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते मे ही उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर करारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि सतेंद्र घर से निकलने के पूर्व फोन पर करीब 37 मिनट बात किया है। इस सम्बंध में इंस्पेक्टर सुबाष यादव का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor