कौशाम्बी,
नौ देशी बम के साथ पुलिस ने दो बदमाशों को किया अरेस्ट,
करारी थाना पुलिस ने गुरुवार की सुबह बरई बंधवा नहर व हिसामपुर पुलिया के समीप दो बदमाशो को संदिग्ध दशा में अरेस्ट किया है। फोर्स के साथ मौके पर पहुची पुलिस ने बरई बंधवा नहर से बरई बंधवा गांव के ही डीके तथा हिसामपुर पुलिया से रहीमपुर मोलानी निवासी अमर सिंह को घेरकर गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने बताया कि दोनों के कब्जे से कुल मिलाकर नौ देसी बम बरामद किए गए हैं।जिन्हें लिखापढ़ी कर जेल भेजा गया है।








