कौशाम्बी
दबंगों ने की दलित की जमकर पिटाई,घायल जिला अस्पताल में भर्ती,
यूपी के कौशाम्बी जिले में मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कादीपुर गांव में खेत मे पानी के लिए बोरिंग किये जाने के दौरान दबंगो ने युवक को जमकर पीटा दिया,पिटाई में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया,घायल को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया,जहां उसका इलाज चल रहा है।कादीपुर गांव के पवन कुमार पुत्र गोले सरोज को पट्टे की जमीन मिली हुई है,जमीन में बोर कराने के लिए पवन पानी भर रहा था ।तभी अचानक वहां पहुचे गांव के ही गुड्डन तिवारी उर्फ देवी शंकर एवं उनके तीन भाइयों ने पवन को जातिसूचक गालियां देते हुए मिलकर पीट दिया ।जिसमे पवन को गंभीर चोट आई है।घायल पवन को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजा गया।जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।वही पुलिस को मामले की सूचना दी गई है।