कौशाम्बी
कार सवार बदमाशों ने बाइक सवारों को मारपीट की लूट,पुलिस जांच में जुटी
कोखराज थाना क्षेत्र के टेगाई गाँव के पास बाइक सवार युवकों क़ो रोककर इण्डिका कार सवार बदमाशो ने मार पीट कर लूट लिया।बदमाशो ने बाइक सवारों से पांच हजार नगद वा दो मोबाईल लूट लिया।लूट को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। बाइक सवार युवकों ने किसी तरह अपने घर मे सुचना दिया ।परिजनों ने पहुंचकर बाइक सवार क़ो उठाकर नजदीकी अस्पताल मे भर्ती कराया।वही लूट की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुचकर जांच शुरू कर दी।