कौशाम्बी,
पिकप गाड़ी चालक की सिर कूचकर हत्या से सनसनी,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले के चरवा थाना क्षेत्र में पिकप गाड़ी चालक का रक्तरंजित शव मिलने से हड़कंप मच गया,पिकप चालक की सिर कूचकर हत्या की गई थी।हत्या की सूचना पर एसपी हेमराज मीणा सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स पहुची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।पिकप चालक रवि प्रकाश कोखराज थाना क्षेत्र के बिदनपुर गांव का रहने वाला था और कोई समान लोडकरने के लिए उजिहिनी आइमा गांव आया था,घटना की जानकारी पिकप चालक के परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया।एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि पिकप चालक की हत्या कर शव मिला है,शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा जा रहा है और घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।









