कौशाम्बी,
घर के बाहर खेल रहे मासूम का अपहरण कर मांगी गई 20 लाख की फ़िरौती,पुलिस ने किया बरामद,
यूपी के कौशाम्बी जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के भेलखा गांव में घर के बाहर खेल रहे 3 साल के मासूम के अपहरण किये जाने से हड़कंप मच गया।मासूम के के अपहरण के बाद घर वालो से फिरौती के लिए फ़ोन आना शुरू हो गया।अपहरणकर्ताओं ने मासूम के परिवार से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई।जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से शिकायत की।एसपी के निर्देश पर पुलिस ने कॉल ट्रेस कर 9 घंटे के अंदर मासूम को बरामद कर लिया।पुलिस ने मामले में एक अपहरणकर्त गिरफ्तार कर लिया जबकि दो लोग फरार हो गए जिन्हें पुलिस खोज रही है।एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि घर के बाहर से एक मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया गया था जिसे बेचने की तैयारी चल रही थी।वही 20 लाख की फिरौती भी मांगी जा रही थी।पुलिस ने मासूम बच्चे के एक रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य दो लोगो के गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।