कौशाम्बी,
दहेज लोभियों ने शादी के एक दिन पूर्व शादी से किया इनकार,जान से मारने की दी धमकी,पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में दहेज लोभियों द्वारा शादी से एक दिन पूर्व बारात लाने से इनकार किये जाने पर शादी वाले घर मे हड़कंप मच गया,युवती की माँ गीता देवी ने चरवा थाना पुलिस को दहेज मांगने और शिकायत करने पर जान से मारने,दबाव में शादी करने के बाद जलाकर मार देने की शिकायत की है।मामला चरवा थाना क्षेत्र की है जहां की गीता देवी ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि अपनी लड़की की शादी एक साल पूर्व मान लिया था,शादी से पूर्व ही दामाद ने लड़की का पति बनकर हमारी एक बीघा 4 बिस्सा जमीन की रजिस्ट्री हमसे करा लिया और अब शादी करने के लिए रुपया और एक बुलट की मांग कर रहे है,जिसके नही देने पर शादी नही करने की बात कर रहे है।10 फरवरी को बारात आनी है और अब शादी से इनकार कर रहे है।गीता देवी ने बताया कि शादी का कार्ड बांट दिया गया है और अब शादी नही होने से बहुत बेइज्जती होगी और नुकसान भी होगा।