संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकता विवाहिता का शव,पुलिस ने शव पीएम को भेजा

कौशाम्बी,

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकता विवाहिता का शव,पुलिस ने शव पीएम को भेजा,

यूपी के कौशांबी जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के जाफर पुर महावा गांव में एक नव विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकता शव मिलने से हड़कंप मच गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, साथ ही लड़की के परिजनों ने हत्या कर फांसी पर लटका देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।मामला करारी थाना क्षेत्र का है जहाँ करारी कस्बा के रहने वाले शहंशाह उर्फ सरताज की पुत्री रजा फातिमा की शादी डेढ़ वर्ष पहले पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के मेहताब के साथ हुई थी लड़की के परिजनों का आरोप है कि आरोप है कि उनकी लड़की को आए दिन ससुराल जाने द्वारा प्रताड़ित और मारपीट किया जाता था।बीती रात 9:00 बजे रात में अचानक फोन आया कि आपकी लड़की ने फांसी लगा ली है, जब लड़की के परिजन ने सुना तो उनके होश उड़ गए लड़की के पिता ने मार कर फांसी पर लटकाए जाने की तहरीर देते हुए पश्चिम शरीरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor