कौशाम्बी,
पत्रकार की कार पर बाइक सवारों ने मारा डंडा,कार का शीशा टूटा,बाल बाल बचे पत्रकार,
यूपी के कौशाम्बी में सैनी कोतवाली क्षेत्र में खबर कवर कर वापस जा रहे टीवी चैनल के पत्रकार अभिसार भारतीय की कार पर अज्ञात बाइक सवार युवकों ने अचानक डंडा मार दिया,हमले में कार का शीशा टूट गया,वही कार सवार पत्रकार बाल बाल बच गए।पत्रकार की कार पर किस लिए हमला किया गया है इसका पता नही चल पाया है।पत्रकार अभिसार भारतीय ने इसकी शिकायत सैनी कोतवाली पुलिस से की है।