प्रकाश व्यवस्था की जांच करने गए जोन प्रभारी से युवकों ने की अभद्रता और मारपीट,पुलिस ने किया मामला दर्ज

कौशाम्बी,

प्रकाश व्यवस्था की जांच करने गए जोन प्रभारी से युवकों ने की अभद्रता और मारपीट,पुलिस ने किया मामला दर्ज,

नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र के कशिया रोड मूरतगंज में मार्ग प्रकाश व्यवस्था की जांच करने गए नगर पालिका परिषद के लिपिक एवम धन्नी जोन के प्रभारी बबलू गौतम से दो युवकों ने अभद्रता करते हुए मार पीट की।मारपीट के दौरान बीच बचाव किये जाने के बाद मामला शांत हुआ।लिपिक बबलू गौतम ने इसकी शिकायत कोखराज पुलिस से की।पुलिस ने एससी/एसटी सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी।घटना 25 फरवरी की है जब ग्रामीणों की बिजली के खंभे का बल्ब नही शिकायत पर लिपिक बबलू गौतम डीपीएम कृष्णा यादव और विकास कुमार के साथ कशिया रोड मूरतगंज जांच को पहुचे।तभी वहां पर मौजूद विपिन साहू और अनुज साहू पुत्रगण राजकुमार साहू ने बबलू गौतम को जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए गाली गलौच किया और मारपीट शुरू कर दीं।विवाद देख साथ मे आये डीपीएम कृष्णा यादव और विकास कुमार ने बीच बचाव करते हुए मामले को शांत कराने के प्रयास किया,लेकिन विपिन और अनुज ने बबलू गौतम को जमकर मारपीट दिया।वहां पर पहुचे लोगो ने किसी तरह से विवाद को खत्म कराया।इसकी शिकायत बबलू गौतम ने कोखराज थाना में की है।पुलिस ने आरोपियों विपिन साहू और अनुज साहू पर सरकारी काम मे बाधा डालने, एससी/एसटी सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।मामले की जांच सीओ सिराथु योगेंद्र कृष्ण नारायण कर रहे है।अभी तक इन आरोपियों की गिरफ्तारी नही किये जाने से लिपिक बबलू गौतम दहशत में है।नगर पालिका परिषद जोन प्रभारी बबलू गौतम ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor