पति के गुप्तांग पर दांत काटकर,लाखो का गहना लेकर 25 दिन में ही फरार हो गई लुटेरी दुल्हन

कौशाम्बी,

पति के गुप्तांग पर दांत काटकर,लाखो का गहना लेकर 25 दिन में ही फरार हो गई लुटेरी दुल्हन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में पति के गुप्तांग पर दांत काटकर लाखो का गहना और रुपया लेकर मात्र 25 दिन में ही दुल्हन के फरार हो जाने का एक अनोखा मामला सामने आया है,घटना 22 फरवरी की है जब 25 दिन पहले विधि विधान से शादी कर लाई गई दुल्हन पति के गुप्तांग में दांत काटकर अपना,अपनी सास और नंद के गहने और रुपये लेकर फरार हो गई।पीड़ित ने इसकी शिकायत कोखराज थाना में दी है।पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।मामला कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढ़ा गांव का है जहाँ के रहने वाले अरुण पांडेय पंडिताई का कार्य करते है,वरुण पांडेय की शादी विंध्याचल के कोलाही गांव की रहने वाली एक युवती के साथ 27 जनवरी को विधि विधान से हनुमान गंज प्रयागराज के एक गेस्ट हाउस से सम्पन्न हुई थी।शादी के बाद घर आने के बाद से नई नवेली दुल्हन ने अपने पति को साथ एक भी दिन अपने साथ संबंध नही बनाने दिया।दुल्हन ने कोई न कोई बहाना बनाकर अपने पति से लगातार दूरी बनाकर रखा। 22 फरवरी की रात को पति ने अपनी पत्नी के साथ संबंध बनाना चाहा तो पत्नी ने अपने पति के गुप्तांग पर दांत काट लिया,पति को तेज दर्द शुरू हुआ तो वह दूसरे कमरे में चला गया। देर रात दुल्हन ने अपने गहने, अपनी सास और अपनी ननद के गहने और 65 हजार रुपये नगद लेकर चुपके से फरार हो गई।पीड़ित पति ने इसकी शिकायत कोखराज पुलिस को दी।पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल करवाकर मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor