बैंक में युवक से हुई टप्पेबाजी,कागज की गड्डी थमा कर शातिर ने उड़ाए 45 हजार

कौशाम्बी,

बैंक में युवक से हुई टप्पेबाजी,कागज की गड्डी थमा कर शातिर ने उड़ाए 45 हजार,

यूपी के कौशाम्बी जिले के करारी कस्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के पास से जालसाज एक युवक को कागज की गड्डी थमाकर 45 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर लोगो की भीड़ जुट गई, पीड़ित युवक ने करारी थाने में लिखित शिकायत की है। मामले को गंभीरता से लेते करारी पुलिस जांच में जुट गई है। करारी कस्बा स्थित मदरसा जामिया इमदादुल उलूम मदरसे में फैज़ाबाद का रहने वाला युवक मोहम्मद शरीफ दीनी तालीम हासिल करने के लिए हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा है। वह सोमवार की दोपहर स्टेट बैंक शाखा करारी से 45 हजार रुपए निकाल कर बाहर निकला तभी दो जालसाज मिले। उन्होंने बताया कि वे भी बैंक में रकम जमा करने आए हैं, लेकिन लेकिन हम पढ़े-लिखे नहीं है। शातिर जालसाज ने युवक से कहां आप मेरी रकम जमा कर दीजिए। शातिर छुट्टा के बहाने कागज की गड्डी थमा कर ₹45000 लेकर फरार हो गए। रुमाल लपेटे हुई गड्डी को जब युवक ने खोला तो उसके होश उड़ गए ऊपर 15 सौ की नोट थी बाकी सब कागज निकले। पीड़ित युवक ने इस बात की शिकायत थाना करारी में की है। मामले को संज्ञान लेते हुए थाना करारी की पुलिस जांच में जुट गई ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor