पुलिस और एसओजी टीम ने 03 अंतर्जनपदीय लुटेरों को किया अरेस्ट,बाइक,मोबाइल,तमंचा बरामद

कौशाम्बी,

पुलिस और एसओजी टीम ने 03 अंतर्जनपदीय लुटेरों को किया अरेस्ट,बाइक,मोबाइल,तमंचा बरामद,

यूपी के कौशाम्बी जिले में मोबाइल छिनैती और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले 03 शातिरों को पुलिस और एसओजी टीम ने गिरफ्तार किया है।शातिरो के पास से पुलिस ने लूटी हुई 02 बाइक,05 मोबाइल और अवैध तमंचा बरामद किया है।पुलिस ने इरफान,मोहम्मद शरीफ और अब्दुल माजिद को गिरफ्तार किया है,इन आरोपियों में इरफान ने कुछ महीनों पूर्व एसआई पर बम से हमला किया था,एसपी हेमराज मीणा ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया ।एसपी ने बताया कि 03 अपराधियों को अरेस्ट किया गया है जिनके पास से अवैध तमंचा,लूट की 02 बाइक,05 मोबाइल बरामद किया है।एसपी ने एसओजी,सर्विलांस व सरायअकिल पुलिस की संयुक्त टीम को 10 हजार का पुरस्कार दिया है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor