पिता ने भांजे पर बेटी का अपहरण कर उसे बेचने का लगाया आरोप,एसपी से शिकायत

कौशाम्बी,

पिता ने भांजे पर बेटी का अपहरण कर उसे बेचने का लगाया आरोप,एसपी से शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में एक युवती का अपहरण कर उसे बेचने का आरोप उसके पिता ने अपने ही भांजे पर लगाया है। पिपरी थाना क्षेत्र निवासी पहलाद सिंह ने एसपी को दिए शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि इसकी बेटी अंजली की शादी बेगम बाजार धूमनगंज प्रयागराज में हुई थी। उसकी लड़की 12 फरवरी को सुधवर गांव अपने मौसा ओम प्रकाश के घर आई थी, वहीं से मेरा भांजा गोकुल, निर्भय,मान सिंह, शंभू अंजलि को बुला ले गए और उसे कही बेच दिया। पूछताछ में उसे राजस्थान में होने की बात कहते हैं ।इसकी शिकायत उसने थाने में की है। लेकिन उसकी वहां कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। एसपी ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor