कौशाम्बी,
पेशी पर न्यायालय आये बंदी ने लॉकअप के अंदर काटा अपना प्राइवेट पार्ट,गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती,
यूपी के कौशाम्बी जिले मे जिला जेल में दहेज हत्या के आरोप में बंद और न्यायालय में पेशी पर आए बंदी ने न्यायालय के लॉकअप के बाथरूम में अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया,अत्यधिक खून बहने से बंदी गम्भीर रूप से घायल हो गया,घायल बंदी को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है,जहा बंदी की हालत गम्भीर होने पर प्रयागराज रेफर कर दिया गया, बेटी से न मिल पाने से तनाव में रहता था उमेश,पत्नी की हत्या के जुर्म में चार माह पहले जेल गया था बंदी उमेश।