कौशाम्बी,
ई-रिक्शा एजेंसी में पांच लाख की चोरी, नगदी सहित दो बाइक भी उठा ले गए चोर,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे में देर रात दीवार फांदकर ई रिक्शा एजेंसी में घुसे चोरो ने लाखो के माल पर हाथ साफ कर दिया,चोर चोरी की घटना को अंजाम देने के साथ साथ दो बाइक भी उठा ले गए।सुबह एजेंसी खोलने पहुँचे एजेंसी मालिक ने देखा तो हड़कंप मच गया।एजेंसी मालिक सुरेश केसरवानी ने थाने में तहरीर दी है।पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।