कौशाम्बी,
नेवादा ब्लॉक के VDO के विरुद्ध ADO पंचायत की शिकायत पर गबन का मुकदमा दर्ज,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नेवादा ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश कुमार सोनी के विरुद्ध ADO पंचायत जितेंद्र कुमार शुक्ल की शिकायत पर गबन का मुकदमा चरवा थाने में दर्ज किया गया है।तैनाती वाली ग्राम पंचायतों में सरकारी धन का दुरुपयोग कर किया लाखों का गबन करने का आरोप ग्राम विकास अधिकारी पर था,ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश कुमार सोनी को पूर्व में बरौलहा व रामपुर ग्राम पंचायतों का चार्ज मिला था,बरौलहा में बने गौआश्रय स्थल के लिए जेनरेटर के नाम ग्राम निधि के खाते से 86 हजार रुपए निकाल लिए थे,लेकिन जनरेटर नही लगाया गया था,वही रामपुर में टाइल्स लगाने के नाम पर भी धनराशि निकाल ली गई थी लेकिन कार्य नही कराया गया था,डीपीआरओ की जांच में आरोप सत्य पाए गए थे,जांच में सत्यता पाए जाने पर डीपीआरओ ने जनवरी में ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया गया था।जांच के बाद चरवा थाना में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।