कौशाम्बी,
पेट्रोल पंप पर हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा,लूट के पांच आरोपी अरेस्ट,एक आरोपी फरार
यूपी के कौशाम्बी जिले के सरायअकिल थाना क्षेत्र में होली के दिन पेट्रोल पंप पर हुई लूट का सराय अकिल थाना पुलिस और एसओजी टीम ने खुलासा कर दिया है।पुलिस टीम ने कोटिया पावर हाउस के पास से लूट में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बाइक,एक अवैध तमंचा और नगद रुपये बरामद किए है।
एसपी हेमराज मीणा ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 17 मार्च को सराय अकिल थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर नकाबपोश बदमाशो ने लूट की थी,पुलिस और एसओजी टीम ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।सभी को लिखापढ़ी कर जेल भेजा जा रहा है।