कौशाम्बी,
गांव के बाहर मिला युवक का शव,शव फेंकने के शक में ग्रामीणों ने वाहन चालक को पकड़ा,पुलिस जांच में जुटी
यूपी के कौशाम्बी जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के मलाकसद्दी गाव के बाहर एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया,युवक के शव को फेके जाने ने के शक मे वाहन चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस को बुलाकर उनके हवाले कर दिया,मृतक युवक सुबह अपनी भाभी से घर आने को कहकर प्रयागराज से चला था।घटना के बारे में पुलिस चालक को लेकर पूछताछ कर रही है।वही मृतक के परिजनो में कोहराम मचा हुआ है।