कौशाम्बी में FCI गोदाम से निकली ट्रक से अनाज़ की चोरी,कार्यवाई का आदेश

कौशाम्बी,

FCI गोदाम से निकली ट्रक से अनाज़ की चोरी,कार्यवाई का आदेश

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस नीति को कौशांबी ज़िले में अधिकारी ठेंगा दिखा रहे है। ज़िला मुख्यालय में बने एफसीआई गोदाम से तहसील के गोदामो में जाने वाली गाड़ियों से रास्ते में रोक कर ग़रीबो का अनाज़ चोरी होने की आशंका ग्रमीणों ने जताई है, जिस पर मीडिया कर्मियों ने ट्रक का पीछा किया तो मामला सत्य प्रतीत होता नज़र आया। मंझनपुर से तहसील के गोदामो में राशन पहुंचाने के लिए प्रयागराज की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी की 30 गाड़ियों को ठेका मिला है। इन गाड़ियों से राशन स्थानीय गोदामो को पहुंचाने का काम होता है, लेकिन इस ट्रांसपोर्ट में लगी गाड़ियों के ड्राइवर रात के अंधेरे में गाड़ियों से राशन बेचते है। राशन बेचने व गाड़ियों से राशन उतरने का वीडियो आने के बाद जब गोदाम में लगी गाड़ियों का पीछा किया गया, तो और भी चौकाने वाला मामला सामने आया। जिला मुख्यालय के गोदाम से लोड हुई गाड़ी का पीछा जब किया तो गोदाम से निकली गाड़ी रास्ते के एक केशरवानी ट्रेड्र्स के गोदाम के अंदर पहुच गयी, और बाहर से गोदाम में ताला लगा दिया गया। जब बन्द गोदाम के अंदर खड़ी गाड़ी की कवरेज की जाने लगी, तो शातिर ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर भागने लगा। वह सैनी धर्म काटे के पास पहुच कर रुका। इसकी सूचना सिराथू एसडीएम को दी गयी। सूचना के काफी देर बाद एसडीएम ने नायब तहसीलदार व सप्लाई विभाग के कर्मचारियों की टीम सैनी के पास एक धर्म काटे पर पहुची, और ड्राइवर से पूछताछ किया। नायब तहसीलदार ने मीडिया कर्मियों से कहा की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।वही मामले को डीएम सुजीत कुमार ने संज्ञान लेकर डिप्टी आर एम ओ को इसके लिए निर्देशित किया ,डीएमके निर्देश के बाद डिप्टी आर एम ओ अंशुमाली शंकर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है ,जांच में यदि गलत पाया जाता है तो कार्यवाई की जाएगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor