कौशाम्बी,
सिपाहियों पर दलित युवक ने पिटाई का लगाया आरोप,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी चौकी पुलिस पर कस्बे के एक दलित युवक ने बिना कारण के पिटाई का आरोप लगाया है,पीड़ित युवक राज सोनकर ने कोखराज थाना प्रभारी को शिकायती पत्र देकर भरवारी चौकी के सिपाहियों पर बिना कारण जबरन पकड़ कर ले जाने और एक कमरे में बंदकर मुह में कपड़ा ठूसकर पिटाई का आरोप लगाया है,पीड़ित युवक राज सोनकर ने बताया कि बुधवार को भरवारी चौकी के सिपाही पुष्पेंद्र तिवारी कई अन्य सिपाहियों के साथ आये और जबरन उठाकर ले गए और असवा गांव में एक कमरे में बंदकर मारा पीटा है,जिससे शरीर पर पिटाई के चलते निशान बन गए है।जिसके बाद सिपाही मुझे थाना ले गए जहां से किसी के फोन करने पर उसे छोड़ा गया।पुलिस की बर्बरता की गवाही दलित युवक का शरीर दे रहा है।पुलिस ने बिना कारण युवक की पिटाई क्यों की है इनकी जांच की जा रही है।दलित युवक की पिटाई के बारे में कोखराज थाना प्रभारी गणेश प्रसाद सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है जांच की जा रही है,उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है,जांच के बाद कार्यवाई की जाएगी।