शातिर युवक बालू के वाहनों को रोककर करते है अवैध वसूली,पुलिस मूकदर्शक

कौशाम्बी,

शातिर युवक बालू के वाहनों को रोककर करते है अवैध वसूली,पुलिस मूकदर्शक,

यूपी के कौशाम्बी जिले में बालू के वाहनों को बीच सड़क रोककर 3 दबंग एवम शातिर युवक पूरी रात अवैध वसूली करते है, युवकों की अवैध वसूली में पुलिस की भी संलिप्तता है।पुलिस को भी अवैध वसूली का हिस्सा मिलने के चलते उन पर कार्यवाई नही होती है और उक्त दबंग युवक पूरी रात बालू के ट्रकों को पुलिस की तरह टार्च दिखाकर रोकते है और वसूली करते है।मामला कोखराज थाना क्षेत्र के रोही बाईपास के पास का है जहां पर तीन युवक ट्रकों को पुलिस की तरह टार्च दिखा कर बालू के ट्रकों को रोकते है और ओवरलोड पर चालान की धौस देकर खुलेआम अवैध वसूली करते है।वहीं कोखराज थाना क्षेत्र की पुलिस भी युवकों के इस वसूली में संलिप्त होती है जिसके चलते पुलिस इन पर कार्यवाई नही करती।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor