कौशाम्बी,
प्रयागराज में कौशाम्बी के रहने वाले एक परिवार के पांच लोगों की नृशंक हत्या से सनसनी,
यूपी के प्रयागराज में नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के 5 लोगो की नृशंस हत्या से सनसनी मच गई है। मृतक परिवार कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के भदवा गांव का रहने वाला है,एक साथ 5 लोगो की हत्या की सूचना पर भदवा गांव ने भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात हो गई है,घटना प्रयागराज जनपद के नवाबगंज थाना इलाके के खागालपुर गाव का है जहाँ एक ही परिवार के 5 लोगो की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी गई है। एक साथ 5 लोगो की हत्या के मामले से इलाके में हडकंप मच गया है। वही मौके पर पहुँच कर पुलिस ने शवो को कब्ज़े में लेकर जांच शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार मृतक परिवार कोखराज थाना क्षेत्र के भदवा गांव के रहने वाले थे और प्रयागराज के नवाबगंज थाना इलाके के खागलपुर गांव में किराए पर रहते थे। वारदात बीती रात की बताई जा रही है। जहाँ एक ही परिवार के 5 लोगों की नृशंस हत्या हुई है। पति-पत्नी समेत तीन बच्चों की धारदार हथियार से काट कर हत्या की गई है।जबकि राहुल का शव फंदे से लटकता हुआ मिला है,मृतकों में राहुल तिवारी (42) पुत्र त्रिपुरारि , उसकी पत्नी प्रीति तिवारी (38) और 3 मासूम बच्चे माही (12) पीहू (7) और बेटा पोहू (5) शामिल हैं। पुलिस समेत फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डाग स्क्वायड मौके पर पहुंच गए हैं। हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।