बहन के घर आई आतिमा का था झाड़ियों में मिला शव, पुलिस ने की शिनाख्त

कौशाम्बी,

बहन के घर आई आतिमा का था झाड़ियों में मिला शव, पुलिस ने की शिनाख्त,

यूपी के कौशाम्बी जिले के चरवा थाना क्षेत्र में झाड़ियों में मिले युवती के शव की शिनाख्त हो गई है,सुबह युवती के शव को प्रथम दृष्टया देखने पर प्रतीत हो रहा था कि युवती की गला घोटकर हत्या कर शव ठिकाने लगाया गया है,युवती के शव की जानकारी जंगल में आग की तरह आसपास क्षेत्र में पहुंच गयी,पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी, काफी प्रयास के बाद युवती की शिनाख्त करारी थाना क्षेत्र के अड़हरा गांव निवासी केदारनाथ यादव की पुत्री आतिमा के रूप में हुई।जानकारी मिली कि केदार नाथ यादव की एक पुत्री की शादी चरवा थाना क्षेत्र के सैयद सरावा गांव के मजरा नया तालाब मैं हुई थी, उनकी दूसरी पुत्री अतिमा उर्फ ननकी उम्र लगभग 21 वर्ष अपनी बहन के ससुराल नया तालाब गई थी, लेकिन रहस्यमय परिस्थितियों में अंतिमा बहन की ससुराल से गायब हो गई ,जिसपर आतिमा के भाई ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की सूचना दी थीरविवार को नींबू की बाग की झाड़ियों में उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई ,हत्या कर शव ठिकाने लगाए जाने की आशंका पर पुलिस ने जांच पड़ताल की। घटनास्थल पर एएसपी समर बहादुर सिंह और सीओ चायल श्यामकांत के साथ पहुची फोरेंसिक टीम शव के आसपास से नमूना एकत्रित कर जांच में जुट गई है, एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि युवती का शव मिला है ,युवती की हत्या की गई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor