बकरी चोरी कर भाग रहे बकरी चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा,जमकर की पिटाई

कौशाम्बी,

बकरी चोरी कर भाग रहे बकरी चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा,जमकर की पिटाई,

यूपी के कौशाम्बी जिले में ग्रामीण बकरी चोरो के आतंक से परेशान है,आये दिन बकरी चोरी से परेशान ग्रामीण अब रात रात भर तकवारी भी करते है,ताजा मामला करारी थाना क्षेत्र के भईला गांव का है जहाँ बकरी चुरा के भाग रहे दो बकरी चोरो को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।बकरी चोर अपनी अपाचे बाइक से भाग रहे थे,तभी ग्रामीणों ने अपाचे बाइक सहित चोरो को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी,ग्रामीणों ने बकरी चोर पकड़े जाने की सूचना पुलिस को दी है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor