कौशाम्बी,
रोडवेज बस के आगे आगे चलती है डग्गामार बस,पुलिस और प्रशासन डग्गामार बस के आगे बेबस,
यूपी के कौशाम्बी जिले में महेवाघाट से सवारी लेकर चलने वाली रोडवेज बस के आगे आगे चित्रकूट से कानपुर तक जाने वाली एक डग्गामार बस के आगे पुलिस और प्रशासन बेबस दिख रहा है, डग्गामार बस चालक किसी दबंग की शह पर रोडवेज बस के आगे खड़ी कर सावरिया भरता है,पुलिस और प्रशासन से शिकायत के बावजूद आज तक इस बस पर कोई कार्यवाही नही हुई। रोडवेज बस चालक ने इसकी शिकायत अपने विभाग में ARM से भी की है।ARM ने इस बात की शिकायत एसपी ,डीएम और आर टी ओ से की लेकिन कार्यवाही जीरो रही।वही डग्गामार बस चालक और बस मालिक अपनी दबंगई से प्रशासन के आगे बस का संचालन कर रहे है।डग्गामार बस पर कार्यवाही नही होने से जहा उनके हौसले बुलंद है वही रोडवेज बस चालक डरे सहमे और परेशान है।