ओवरलोड बालू गिट्टी वाहनों को पास कराने वाले 11 पासर गिरफ्तार,05 गाडियां,12 मोबाइल और रुपये बरामद

कौशाम्बी,

ओवरलोड बालू गिट्टी वाहनों को पास कराने वाले 11 पासर गिरफ्तार,05 गाडियां,12 मोबाइल और रुपये बरामद,

यूपी के कौशाम्बी जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना महेवाघाट पुलिस ने अवैध तरीके से ओवलोड बालू गिट्टी वाहनों को अपने अपने मोबाइल फोन से मैसेज, वाइस रिकार्डिंग के माध्यम से पास कराने वाले 11लोगो को झड़प के बाद गिरफ्तार किया है।पुलिस ने अभिजीत मिश्रा पुत्र धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा निवासी भरसवा थाना मंझनपुर, अभिषेक कुमार त्रिपाठी पुत्र जितेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी निवासी भरसवा थाना मंझनपुर, बृजेश कुमार केसरवानी पुत्र स्व० मिश्रीलाल निवासी गुलामीपुर थाना सैनी, बुद्धीसागर पुत्र श्यामलाल निवासी अठसराय थाना सैनी ,मुकेश यादव पुत्र वासुदेय अली निवासी अलिहा थाना बिसण्डा जनपद बांदा, आनन्द द्विवेदी पुत्र मुन्नालाल द्विवेदी निवासी भरथौल थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट ,विक्रम सिंह पुत्र रामप्रसाद यादव निवासी मछरिया थाना कर्बी जनपद चित्रकूट, श्यामसुंदर मिश्रा पुत्र रमेशचन्द्र निवासी भरथौल थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट, सौरभ कुशवाहा पुत्र रामगोपाल कुशवाहा निवासी बेड़ा पुलिया कर्बी थाना कर्बी जनपद चित्रकूट, मो0 समीम पुत्र स्व0 कल्लू बक्स निवासी अमानपुर बेड़ी पुलिया थाना कोतवाली कर्व जनपद चित्रकूट, अभिनय कुमार यादव पुत्र गौरीशंकर निवासी एसडीएम कालोनी कब थाना कर्बी जनपद चित्रकूट को पांच  चार पहिया वाहन व 12  मोबाइल फोन मय चिटबन्दी के साथ व 4200 रुपये महेवाघाट पुल बैरियर से गिरफ्तार किया है।पुलिस ने सभी पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेज दिया।जहा से सभी को 14दिनों के लिए जेल भेज दिया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor