नल में नहाने को लेकर हुए विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

कौशाम्बी,

नल में नहाने को लेकर हुए विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस,

यूपी के कौशांबी ज़िले में मामूली बात पर गांव के दबंगो ने युवक की लाठी डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी। युवक की मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।घटना करारी थाना क्षेत्र के बरलाहा गांव की है। जहाँ बरलाहा गांव के रहने वाले नथन (45) खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते है। सोमवार की सुबह नथन का पड़ोसी सुरेश घर के बाहर नल पर खड़े होकर नहा रहा था। आरोप है कि पानी की छिटटी नथन, पर पड़ी जिस पर नथन ने सुरेश को बैठकर नहाने के लिए कहा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। तभी सुरेश लाठी-डंडों से लैश होकर नथन और उसके परिवार के ऊपर हमला कर दिया। आरोप है कि सुरेश के साथ उसके परिवार के अन्य लोग भी इस मारपीट की घटना में शामिल थे। सुरेश ने नथन को लाठी-डंडों से पीट पीटकर मरणासन्न की अवस्था में कर दिया। नथन के परिवारों के लोगों ने किसी प्रकार नथन को छुड़वा कर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। यहां जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद जागी करारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस इस पूरे मामले की विस्तृत छानबीन में जुटी हुई है।

मृतक नथन की माँ प्रेमवती का आरोप है कि दबंग सुरेश और उसके घर के लोग आए दिन नथन को जान से मारने की धमकी दिया करते थे। प्रेमवती का आरोप है कि नथन कि कई बार शिकायत करारी पुलिस ने किया लेकिन करारी पुलिस ने इस पूरे मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं किया। उसका आरोप है कि यदि करारी पुलिस सही समय पर कार्रवाई करती तो आज उसका बेटा जिंदा होता। वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। उनका कहना है कि इस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है जिसके बाद ही कुछ बता जा सकता है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor