आम बिनने गई पत्नी से नाराज पति ने की पत्नी की पिटाई,पत्नी की मौत,पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट

कौशाम्बी,

आम बिनने गई पत्नी से नाराज पति ने की पत्नी की पिटाई,पत्नी की मौत,पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट,

यूपी के कौशाम्बी जिले के  सैनी कोतवाली क्षेत्र के कनवार गांव के मजरा जोरावर पुर में मामूली विवाद में पति ने लाठियों से पीट-पीटकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है , घटना की सूचना पर पहुंची अझुवा चौकी पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई।घटना कनवार गांव के मजरा जोरावर पुर की है जहा के निवासी रामपाल का उनकी पत्नी श्यामा देवी (48) से कई वर्षों से विवाद चल रहा था, पति के विवाद के चलते महिला अपनी तीन बेटियों के साथ अलग रहने लगी। महिला और बेटियों ने अपना खाना भी अलग बनाकर खाने लगी महिला के पास रोजगार के कोई साधन नहीं थे जिससे महिला आर्थिक तंगी से जूझ रही थी ।बताया जाता है कि दो बेटियों की शादी हो चुकी है ,एक बेटी और मां घर में जिंदगी के दिन गुजार रही थी सोमवार की दोपहर  तेज आंधी आई ,आंधी के बाद पेड़ से गिरे आम को लेने महिला श्यामा देवी पेड़ के नीचे चली गई आम लेकर महिला जैसे ही घर लौटी पति ने यह कहते हुए महिला पर लाठियों से पीटना शुरू कर दिया कि यह पेड़ उसका था। बेरहम पति ने महिला पर बेरहमी से लाठियां बरसाईं पति की पिटाई से महिला श्यामा देवी की मौत हो गई। महिला की मौत होने के बाद गांव के किसी व्यक्ति ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। महिला की हत्या की जानकारी मिलते ही सैनी कोतवाल घटनास्थल पर पहुंचे और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी हत्यारे पति को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया,पुलिस ने हत्यारे पति को अपने हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor