खेत की रखवाली कर रहे किसानों पर बदमाशो ने किया हमला,तीन किसान घायल,पुलिस जांच में जुटी

कौशाम्बी,

खेत की रखवाली कर रहे किसानों पर बदमाशो ने किया हमला,तीन किसान घायल,पुलिस जांच में जुटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज थाना क्षेत्र के बम्हरौली गांव में खेत और बाग की रखवाली कर रहे किसानों पर बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने पीटा औऱ छीनाझपटी की। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी गांव कोल्हुआपर के ग्रामीणों ने अपराधियों को घेर लिया। भाग रहे एक बदमाश को पकड़कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।बम्हरौली गांव के किसान नवल सिंह, बरमदीन और रामपाल शनिवार को घर में भोजन के बाद खेत और बाग की रखवाली करने के लिए बगीचे में सोने चले गए थे। किसान नवल सिंह ने बताया कि वह अपने दो अन्य किसान भाइयों के साथ मूंग के खेत और आम के बाग की रखवाली कर रहा था तभी आधी रात करीब 12 बजे के आसपास तीन बदमाशों ने आकर हमला कर दिया। बदमाशों ने सरिया और डंडों से प्रहार किया जिससे निहत्थे किसान कुछ नहीं कर सके। तीनों किसानों को चोट भी लगी। उन्हें पीटने और डेढ़ हजार रुपये और मोबाइल फोन छीनने के बाद अपराधियों ने बम्हरौली गांव के बाहर पुलिया के पास बने राजलाल के मकान के शटर का ताला तोड़ दिया लेकिन उन्हें वहां कुछ नही मिला।वहां से बदमाश पड़ोस के गांव कोल्हुआपर में उदय पटेल के घर मे चोरी करने पहुंच गए। इस बीच किसानों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण सतर्क हो गए थे। घर में चोरी करने पहुंचे अपराधियों को ग्रामीणों ने घेरकर ललकारा। ग्रामीणों को एकत्र देख बदमाश भागने लगे। लोगों ने दौड़ाकर एक बदमाश को दबोचा औऱ उसकी जमकर पिटाई कर दी। उसे रस्सी से बांधकर ग्रामीणों ने कोखराज थाने में खबर दी तो कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने पिटाई से घायल बदमाश को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़े गए बदमाश का नाम पंचम बताया जा रहा है। वह मंझनपुर थाना क्षेत्र के हटवा गांव का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि उससे पूछताछ में गिरोह के बाकी अपराधियों का नाम जानकर धरपकड़ की जाएगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor