राम जानकी मंदिर की जमीन पर भू माफियाओं का कब्जा,SDM के आदेश के बावजूद लेखपाल ने नक्से के अनुसार नही की भूमि की पैमाइश

कौशाम्बी,

राम जानकी मंदिर की जमीन पर भू माफियाओं का कब्जा,SDM के आदेश के बावजूद लेखपाल ने नक्से के अनुसार नही की भूमि की पैमाइश,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सिराथू तहसील के निधियावा गांव में राम जानकी मंदिर की भूमि पर भू माफियाओं का कब्जा कर लिया है जिसकी जानकारी तहसील प्रशासन को भली-भांति है फिर भी भू माफियाओं के कब्जे से भूमि नही खाली हो सकी है। रामजानकी मंदिर के पुजारी शैलेंद्र तिवारी ने भू माफियाओ के कब्जे से जमीन को मुक्त कराने के लिए सिराथू एसडीएम के यहां पर धारा 24 के तहत हदबन्दी दाखिल किया था, जिसके बाद SDM ने राजस्व निरीक्षक को पैमाइस के लिए आदेश दिया, जिसके बाद तारीख देकर राजस्व निरीक्षक द्वारा मन्दिर की भूमि की पैमाइस तो की गई लेकिन मनमानी तरीके से पैमाइस की।

मंदिर के पुजारी ने बताया कि आराजी संख्या 83,87,97 की पैमाइस लेखपाल को करनी थी लेकिन किसी भी मेड की पैमाइस नक्से के अनुसार नही किया, पुजारी का आरोप हैं कि विपक्षी से मोटी रकम लेकर इधर-उधर जरीब पटक कर एक घँटे में चले गए।लेखपाल की मनमानी से की गई पैमाइश से पीड़ित काफी आहत है ।वहीं इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। लेकिन अभी तक इस मामले में लेखपाल पर कोई कार्रवाई नहीं हुई ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor