बारात के दौरान पटाखा बजाने से मना करने पर हुआ विवाद,बारातियों ने लाठी डंडों से की पिटाई,आधा दर्जन घायल

कौशाम्बी,

बारात के दौरान पटाखा बजाने से मना करने पर हुआ विवाद,बारातियों ने लाठी डंडों से की पिटाई,आधा दर्जन घायल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में घर के पास पटाखा बजाने से मना करने पर बारातियों से विवाद हो गया, बरातियों ने शिक्षक व अन्य लोगों को लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से आधा दराज लोगो को चोट आई है वही एक की हालत गंभीर है। सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।घटना करारी कोतवाली के बभनपुरा गांव की है जहा राकेश कुमार एक प्राइवेट कॉलेज के शिक्षक है। बृहस्पतिवार की रात मंझनपुर कोतवाली के छिकतपुर गांव से बभन पूरा गांव के रामशरण के यहां बारात आई थी। आरोप है कि बाराती पहले से ही शराब की नशा में धुत थे। बाराती जैसे ही गांव के शिक्षक के घर के पास पहुंचे पटाखा छूटा रहे थे। तभी शिक्षक राकेश कुमार ने मना किया कि छप्पर में कहीं आग न लग जाए। शिक्षक को इसी का विरोध करना महंगा पड़ गया । लगभग आधा दर्जन बरातियों ने शिक्षक राकेश कुमार ,राजकुमार, रोहन कुमार, अमित कुमार आदि लोगों को लाठी डंडों से पिटाई कर दिया। मार पीट से राजकुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं अन्य लोग घायल है । सभी लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। राकेश कुमार ने बारातियों के खिलाफ पुलिस को शिकायती पत्र दिया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor