कौशाम्बी,
CSC संचालक से आंखों में मिर्च डालकर बदमाशो ने की 15 हजार की लूट,सीओ सहित पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में दिनदहाड़े आंखों में मिर्च डालकर CSC संचालक से बाइक सवार बदमाशो ने लूट कर ली है,घटना की जानकारी होने पर सामने के सीमेंट व्यापारी ने पानी बंदूक से दो हवाई फायर किए,लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए,सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर असवां गांव की है जहा स्थानीय गांव निवासी आदेश कुमार प्रजापति पुत्र स्वर्गीय मुंशी लाल प्रजापति उम्र 23 वर्ष जो असवां तिराहे के पास जन सेवा केंद्र चलाता है ,वहां तीन व्यक्ति दो बिना नंबर की अपाचे मोटरसाइकिल से आए, और पैसा निकालने को बात करने लगे ,तभी अचानक एक बदमाश ने आदेश की आंख में मिर्च डाल दिया और पैसों से भरा बैग लेकर भागने लगे,तभी शोरगुल सुनकर सामने सीमेंट सरिया की दुकान किए हुए संगम लाल केसरवानी ने अपने लाइसेंसी दोनाली बंदूक से दो हवाई फायर किए, किंतु बदमाश चरवा की तरफ भाग जाने में सफल हो गए। ,सूचना पर चौकी प्रभारी भरवारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा थानाध्यक्ष कोखराज व थानाध्यक्ष चरवा भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी,सूचना पर सीओ सिराथू के जी सिंह एवम अन्य दो सीओ एसओजी टीम के साथ पहुंचे और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी और सीसीटीवी कैमरा के फुटेज चेक कर रहे है।