मामूली विवाद में भाई ने अपने भाई की लाठी से पीट पीटकर की हत्या,पुलिस जांच में जुटी

कौशाम्बी,

मामूली विवाद में भाई ने अपने भाई की लाठी से पीट पीटकर की हत्या,पुलिस जांच में जुटी,

यूपी के कौशाम्बी ज़िले में सगे भाई ने ही अपने भाई की लाठी से पीट पीट कर हत्या कर दी। सूचना पर ज़िला अस्पताल पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्याकांड से पूरे गाँव मे दहशत का माहौल है।मामला पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र का है जहा गोराजु गाँव का रहने वाला 40 वर्षीया अशोक कुमार खेती किसानी कर अपने परिवार का पेट भरता था। उसका छोटा भाई मोनू भाई से किसी बात से नाराज़ था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोनू अचानक लाठी लेकर आया, और भाई अशोक को पीटने लगा। पिटाई से घायल अशोक खून से लथपथ हो कर ज़मीन पर गिर पड़ा, और तड़पने लगा। चीख़ने की आवाज़ सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़े। लोगो को अपनी तरफ आता देख हत्यारा भाई मौके से फ़रार हो गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से घायल अशोक को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया। जहा पर इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गयी। मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी भाई की तलाश कर रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor