व्यापारी के खाते से सत्तर हजार का ऑनलाइन फ्राड, एसपी से हुई शिकायत,पुलिस जांच में जुटी

कौशाम्बी,

व्यापारी के खाते से सत्तर हजार का ऑनलाइन फ्राड, एसपी से हुई शिकायत,पुलिस जांच में जुटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे के रहने वाले आशीष कुमार पुत्र स्व चिरौंजी लाल जो कि व्यापारी हैं उनका खाता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की भरवारी शाखा में हैं,   08 जुलाई को सुबह व्यापारी के मोबाइल से चार बार मे 70हजार रुपए एकाउंट से गायब हो गए, व्यापारी के मोबाइल फोन पर मैसेज आया कि 42000 ,30000 ,635 ,179 रुपए निकल गया, उस समय पीड़ित व्यापारी मंझनपुर के ओसा में मॉल सप्लाई करने गया था, दोपहर में दो बजे जब मोबाइल फोन पर बात करने के लिए मोबाइल निकाला तो व्यापारी को पता चला कि उसके खाते से 72814 रूपए खाते से कट गए व्यापारी ने खाते से कटे हुए रुपए के संबंध में जब यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भरवारी के मैनेजर से बताया तो उन्होंने बताया कि खाते से आहरण हुए पैसे जिस खाते में गए हैं उसका चार अंक अंकित है लेकिन पे टी एम से हुऐ लेन देन को बैंक नही बता सकता कि धनराशि किस खाते में ट्रांसफर हुईं हैं l पीड़ित ने एसपी हेमराज मीणा से शिकायत की,शिकायत के बाद एपी ने कहा कि जांच कर कार्यवाही की जायेगी l

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor